राजा कलोनी गुमला में 20से25हजार की चोरी तथा लगभग 80से 90 रुपया का ज़ेवर भी ले उड़े चोर।जिस घर में चोर चोरी का घटना को अंजाम दिया है वो पेशा से मजदूरी का काम करती है पीड़ित महिला निखत प्रवीण ने अपने बयान में बतायी की शादी पार्टी में अभी शाम को लगभग 7बजे जाने की तैयारी कर रही थी उसी दौरान गौदरेज खोल कर जब जेवरात सहित नगद राशि निकाल रही थी तब इसकी जानकारी मिला। वहीं पुरे घटनाक्रम की जानकारी गुमला थाना को दे दिया गया है। वहीं पुरे मामले की जानकारी फोन पर मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान को परिजनों ने दिया जिसके बाद मौके पर मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान सहित संगठन के सदस्य भी चोरी की जानकारी पा कर पहुंचे। घटना खिड़की तोड़ कर छत के सहारे किया गया है इस घटना को लेकर मजदूर संघ ने चिंता जताई है और जिला प्रशासन वा गुमला थाना प्रभारी से चोर को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी करवाईं करने की मांग किया है