पलामू:- केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट का नया कानून बनाया है। इसके विरोध में ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं। नावा बाजार के युवा समाजसेवी राजु गुप्ता ने इसे काला कानून बताकर वापस लेने की मांग की है। राजु गुप्ता ने ड्राइवरों को समर्थन देकर कहा कि यह तकलीफदेह कानून है।केंद्र सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। हमारी मांग है की सरकार इस काले कानून को वापस ले। एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने पर कानून मे किये जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्राविधान किया है उसमे गरीब ड्राइवर कहां से राशि जमा भरेंगे और दस साल की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग की है।