बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- जिले के सकरा गांव के एक मजदूर से नौकरी दिलाने के नाम से 80,000₹ का ठगी करने का मामला सामने आया है।
मामला चैनपुर थाना पोस्ट कुरुमगढ़ का मजदुर अजय साय पिता नरायण साय वर्ष 8-4- 2022-से गुमला में कार्यरत पुलिस जवान किरण कुमारी के पति राहुल कुमार ने डीसी ओफीस में नौकरी दिलाने के नाम से शास्त्री नगर में शांति देबी के घर में सभी के सामने दिया है पीड़ित युवक ने अपने खेत बेच कर नौकरी के चक्कर में दे दिया है।आज इस मामले को लेकर मजदूर युवक मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश कार्यालय वा गुमला जिला कार्यालय आये और अपनी आपबीती सुनाया। और लिखित आवेदन दे कर अपने राशि 80हजार जल्द से जल्द दिलाने का गुहार लगाया है।इधर पुरे घटनाक्रम को सुनने के बाद मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने दिए गए फोन नंबर पर बात चीत किया 8340689958,9572463684, है वहीं फोन पर बात चीत करने पर लगातार युवक को देख लेने कि धमकी दिए जा रहे। वहीं मजदूर संघ C.F.T.U.I.के प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने कहा कि अगर मजदूर का राशि जल्द से जल्द नही दिया गया तो पुरे मामले को लेकर गुमला पुलिस अधीक्षक वा उपायुक्त गुमला को लिखित आवेदन दे कर मजदुर से ठगी करने वालों पर कार्रवाई कराया जाएगा।