
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला: आज मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आगामी चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर जिले के प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि दिनांक 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के निमित्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन करते हुए दावा एवं आपत्ति निस्तार करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.01.2024 तथा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक-05.01.2024 के स्थान पर दिनांक-22.01.2024 को निर्धारित किया गया है। बैठक में उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से उपायुक्त ने कहा कि विस्तारित समय का उपयोग करते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डुप्लीकेट एंट्री, फोटो में हुई गड़बड़ी में सुधार, सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाने जैसे विशेष कार्यों को सभी मिलकर शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी 18 एवं 19 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम विशेष रूप से सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पॉलिटिकल पार्टी के सदस्यों को फॉर्म 9, 10 एवं 14 उपलब्ध कराने की बात कही।उपायुक्त ने प्रशिक्षण के उद्देश्य से निकाले गए 100 EVM एवं VVPAT की नंबर की सूची राजनीति दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही EVM एवं VVPAT की नंबरिंग करने सहित जीपीएस ट्रैकर वैन में ही उक्त EVM एवं VVPAT को चयनित पीएस लोकेशन पर लेकर जाने का निर्देश दिया।साथ ही प्रशिक्षण के दौरान VVPAT से निकले पर्चे को भी जमा करते हुए उसके शेडिंग किए जाएंगे ।
इस दौरान विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। जिसमें उन्होंने 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच सभी बीएलओ के द्वारा अंतिम डोर टू डोर सर्वे करने की बात रखी।जिसका उपायुक्त ने समर्थन कर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को सभी बीएलओ को अंतिम डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश देने को कहा। उपायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने अपने बूथ लेवल एजेंट के नामों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ सदर, एसडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीति पार्टी के सदयों एवं जिला निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहें।