संवाददाता गुलाम मोहम्मद धुरकी
धुरकी– नव वर्ष को आगमन को लेकर तथा इस साल को बिदाई के लिए पर्यटकों के बीच बहुत सारा प्लानिंग चल रहा है, लोग अपने परिवार के साथ नव वर्ष को यादगार बनाने के तैयारी में लगे हुए है, लेकिन अधिकांश लोग अपने क्षेत्र के खुशनुमा जगहों पर जाना पसंद करते है ऐसे ही एक जगह धुरकी प्रखंड मुख्यालय से बीस किलो मीटर पश्चिम दिशा की ओर स्थित अमवार डैम है,यह डैम झारखंड और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है हालाकि यह डैम उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत दुद्धी विधानसभा में अमवार डैम है , जो इन दिनों यह डैम सैलानियों को पिकनिक स्पॉट के लिए अपनी ओर खींच रही है, लोग दूर -दराज से आकर यहां पर अपने परिवार के साथ आकर नव वर्ष पर पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं, यह डैम मुख्य रूप से दो नदी एक कनहर व पागन नदी के बीच धारा में निर्माण किया गया है, यह डैम के आस -पास चिकनी व खूबसूरत पत्थर और बालू का रेत से सैलानियों खूब आकर्षित होते है सैलिनियों डैम के नीचे स्नान भी करते नजर आते है, डैम का पानी काफी साफ व शुद्ध है इस डैम को देखने के लिए सैलानियों नए वर्ष ही नही बल्कि सालों भर आना जाना लगा रहता है यह डैम काफी लंबा चौड़ा में निर्माण किया गया है डैम की खासियत यह है की डैम में 16 फाटक का निर्माण किया गया है डैम करीब 300 फीट ऊंचा पर है,
सैलानियों डैम के उपर से घूमते नजर आते है हालाकि खतरा स्थान की जगह बैरेकेटिंग लगा दिया गया है, इस डैम के पास खूबसूरत मंदिर का भी निर्माण किया गया है सैलानियों जब इस डैम को देखने आते है तो मंदिर में दर्शन भी करते है यह डैम में घूमने के लिए पड़ोसी राज्य के अधिक संख्या में लोग पहुंच कर इस डैम का नजारा का लुफ्त उठाते है , इस जगह पर सैलानियों पहुंचकर भरपूर आनंद के साथ साथ सेल्फी प्वाइंट वाले जगह पर अपनी तस्वीर खींचते नजर आते है यह डैम के उपर से देखे जानें पर पानी से भरा डैम का नजारा दिखता है इस डैम के पास पहुंचने पर सैलानियों घंटो देर तक इस जगह को अवलोकन करते है
उल्लेखनीय है की यह डैम निर्माणधीन डैम है इस डैम में कार्य जोर शोर से चल रहा है हालाकि इस डैम का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है यह डैम की बांध की लम्बाई 3.240 कि.मी. है इस डैम का निर्माण होने से झारखंड के 4 उत्तर प्रदेश 11व छत्तीसगढ़ के 6 गांव डूब क्षेत्र में प्रभावित हो रहे है,
इस डैम तक पहुंचने के लिए धुरकी प्रखंड मुख्यालय से निजी वाहन से जा सकते है बस सेवा की शुरुआत नही किया गया है