लातेहार:- जिला मुख्यालय स्तिथ तेली साहू समाज की एक दिवसीय बैठक स्थानीय आरपीडी ट्रेडिंग स्टोर परिसर में जिला अध्यक्ष गोविंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू मौजूद थे. जिसमें वन भोज सह सामाजिक मिलन समारोह आगामी 12 जनवरी को बालूमाथ के जोगियादी के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम करने निर्णय लिया गया।इस दौरान अपने समाज के सभी बुद्धिजीवों से अपील की गई कि इस कार्यक्रम में पूरे फैमिली के साथ सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मौके पर समाज के प्रतिष्ठित अधिवक्ता सुनील कुमार साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार बद्री प्रसाद साहू, रामप्यारी साहू, विशाल चंद्र साहू पलामू पर मंडलीय महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल प्रसाद साहू, रामदेव प्रसाद साहू, पूरन प्रसाद साहू, सूर्यकांत प्रसाद साहू, जालिम पंचायत पंचायत समिति पंकज कुमार साहू, रोशन कुमार साहू, पंकज कुमार गुप्ता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।