लातेहारः- जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिला कार्यालय में पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने की।इस अवसर पर श्री उरावं ने कांग्रेस के संस्थापक एओ ह्युम के तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रंधान्जली अर्पित की । इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि इंडियन नैशनल कांग्रेस की आज यानी 28 दिसंबर को स्थापना दिवस है। 1885 में एक रिटायर्ड ब्रिटिश अफसर ऐलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने इसकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। स्थापना का उद्देश्य यह था कि भारत के पढ़े-लिखे लोगों की आवाज और अधिकारों की लड़ाई ब्रिटिश रूलर्स तक पहुंच सके। माना जाता है कि भारत की आजादी की लड़ाई में भी कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाई थी । श्री उरांव ने कांग्रेस की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का अतुलनीय योगदान रहा है। कांग्रेस के कई नेताओं ने अपना बलिदान देकर देश की सेवा और रक्षा करने का कार्य किया है। स्व0 इंदिरा गांधी और स्व0 राजीव गांधी ने देश की सेवा करते करते बलिदान हो गए।
देश को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़़ा
आजादी मिलने के बाद भी देश के निर्माण में हर वह प्रयास किया जो देशहित में था। आज विपक्षी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की कोशिश कर रहे है पर देश के हर नागरिक में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा रग रग में भरी हुई है। आज भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अगुवाई में सविधान की रक्षा के लिए और हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है। इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जनवितरण प्रणाली, सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और सूचना क्रांति जैसे कई क्रांतिकारी योजनाएं कांग्रेस पार्टी की देन है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव,प्रवक्ता सुदेश्वर उरांव,बसंत यादव,गुलाम हैदर अली,महरंग राम,चंद्रदेव उरांव,सुदेसर उरांव,कुलेशर उरांव,उपेन्द्र पासवान,महेंद्र प्रसाद,वीरेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।