बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:-आज कांग्रेस पार्टी की 139 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चैतु उरॉव ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेताओं के त्याग , तपस्या और बलिदान से यह देश आजाद हुआ ,देश के आजादी उपरांत संवैधानिक प्रावधान के तहत इस देश के नागरिको को कई मौलिक अधिकार दिए गए, आज हम इन्हीं अधिकारों के तहत इस देश की उन्नति एकता अखंडता की ओर लगातार अग्रसर है हमें आवश्यकता है देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना है
साथ ही हमें एक दूसरे का सम्मान कर पूरे विश्व में देश को एक आदर्श के रूप में स्थापित करना है हमारे बलिदानी नेताओं ने जो स्वपन देखे थे उसे पूर्ण करना है ,इसके लिए हम सभी को मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है जिससे कि हमारे देश में कांग्रेस पार्टी देश की सत्ता में आए।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के द्वारा वरीय कांग्रेसियों जिनमे प्रमुख रूप से श्री गोखुल चंद होता, श्री गणेश महंती, श्री राजेन्द्र साहू , श्रीमती बासुमती देवी के घर जाकर शोल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण बातें बताएं। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजित गुड़िया, जिला सचिव अभय चौधरी, तरुण गोप,देवा साहु, कामडारा कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, लालू कुल्लू,पतरस होरो, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत ठाकुर सहित कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।