लातेहारः- छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चुंगरू के ग्राम ओपाग में छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों के बीच एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें छोटी छोटी मामलों का निष्पादन किया गया। बैठक का आयोजन थाना प्रभारी के द्वारा परिचय प्राप्त करने के उपरांत बैठक का शुरुआत किया गया। वहीं थाना प्रभारी श्री कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि ग्रामीण बीना भय के अपने मामले को थाना आकर बता सकते हैं, एवं तत्कालीन सेवा के लिए आप फोन से भी संपर्क कर सकते हैं। थाना प्रभारी के द्वारा जमीन विवादों समेत घरेलू मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा किये गये, फैसला से दोनों पक्षों के लोग संतुष्ट हुए। इस संबंध में श्री कुमार ने पुछे जाने पर कहा कि आज मानिये कि थाने आपके द्वार कार्यक्रम है,बहुत से लोग थाने आने से डरते हैं इसलिए मैं ग्रामीणों के बीच आकर लोगों कि समस्याओं का सामाधान करना उचित मानता हूं। इससे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित होंगे। और लोग निर्भीक होकर अपना पक्ष रखेंगे।