Read Time:1 Minute, 11 Second
पलामू:- जिला प्रशासन की ओर से दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन पलामू प्रमंडल के लातेहार जिला स्थित कुंदरी ग्राम पहुंचे। हेलीपैड पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री दशरथ चन्द्र दास, पलामू प्रक्षेत्र के आईजी श्री राजकुमार लकड़ा, लातेहार उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सहित अन्य ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री को स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मौके पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल भी लातेहार पहुंचे थे। प्रशासन की ओर से उनका भी स्वागत किया गया।