बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:-मयूरी ट्रस्ट गुमला के द्वारा संचालित चैताली कॉलेज गुमला में नए सत्र में इंटर बीए बीएड के लिए नामांकन के लिए आज जागरूकता अभियान संचालित किया गया और फसिया पंचायत अंतर्गत लिपटस बगीचा मैदान पर आयोजित जनता आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों से b.ed इंटर बीए एमए के लिए नामांकन की अपील लोगों से की गई और पंपलेट का वितरण भी किया गया। कॉलेज के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने लोगों से नए सत्र में इंटर,बीए एवं बीएड के लिए नामांकन करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि न्यूनतम शुल्क पर b.ed में नामांकन की सुविधा और पढ़ाई मिल रही है लोग इसका लाभ उठाएं ।अभी सीमित सीट के लिए बुकिंग चल रहा है। न्यूनतम शुल्क पर चैताली कॉलेज में b.ed के लिए एडमिशन शुरू कर दिया गया है। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरी जा रही है। अवसर पर मयूरी ट्रस्ट के सचिव चैताली सेनगुप्ता, कॉलेज के परामर्शदाता मुकेश राम, मुखिया नरेश उरांव, समाजसेवी घुड़ा उरांव, मनीष सिंह समेत प्रशासनिक विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण विभिन्न गांव पंचायत से आए ग्रामीण जनता युवा युवती एवं स्कूली बच्चे जनता दरबार के कार्यक्रम में आए हुए थे।