सच बोलने का नतीजा भुगत रहा हूं प्रखंड प्रशासन भी कछुए की चाल में कर रही है जांच…इमरान खान
प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:- घाघरा थाना के गोया में इमरान खान के घर मे आगजनी के घटना के बाद घाघरा पुलिस अब तक जाँच में ही जुटी है और समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुवा है। रविवार को प्रखंड प्रशाशन एवं पुलिस प्रशाशन दोनो की टीम रविवार को गोया पहुँची थी। बता दें कि इमरान ने साक्ष्य के साथ स्कूली बच्चों के नाम जॉब कार्ड बनाये जाने एवं उनके नाम मजदूरी राशि की निकासी की शिकायत बीडीओ दिनेश कुमार से की थी। इसके उपरांत बीपीओ बेबी कुमारी जांच करने गोया गॉव पहुची जहां यह पाया गया कि 17 नाबालिक के नाम जॉब कार्ड बनाया गया था। इमरान ने 20 दिसम्बर को लिखित शिकायत किया था। चार दिन बीत गए लेकिन प्रखंड प्रशाशन अब तक जाँच के किसी अंतिम नतीजे तक पहुँच पाई है ऐसा प्रतीत नही होता। रविवार को बीडीओ दिनेश कुमार करीब एक दर्जन गोया के ग्रामीणों से उनका बयान लिया है।
यहां यह बता दें कि मनरेगा योजना में पंचायत सेवक एवं मुखिया के डिजिटल से ही राशि का भुगतान होता है। गोया बेलगड़ा पंचायत अंतर्गत आता है और यहां के पंचायत सेवक आशिक मीर है जबकि मुखिया रानी उरांव है। अब देखना है कि फर्जी निकासी मामले एवं आगजनी मामले में प्रशाशन अब क्या कारवाई करती है। अगर प्रखंड प्रशाशन तह तक जाँच करती है तो भ्रष्टाचार के अन्य मामले भी उजागर हो सकते है और इससे इनकार नही किया जा सकता।