
भाड़ा वृद्धि एवं समय पर भुगतान को लेकर चुंदरु धाम परिसर में विस्थापित प्रभावित हाईवा एसोशियसन की होगी बैठक
सिमरिया:- प्रखण्ड मुख्यालय के किसान भवन में हाईवा एसोशियसन की बैठक की गई। यह बैठक अध्यक्ष कामख्या नरायन सिंह के अध्यक्षता में की गई। बैठक में भाड़ा वृद्धि पर चर्चा जोरों पर रही। साथ हीं ससमय किराया नहीं मिलने पर ऑनरों को भुखमरी और कर्ज के बोझ तले दबे जाने पर चर्चा परिचर्चा जोरों पर रही। एसोशियसन के अध्यक्ष कामख्या नरायन सिंह ने बताया की हम लोगों को ट्रांसपोर्टर द्वारा कोयला ढुलाई का किराया कम दी जा रही है और खर्च ज्यादा है। वैसे में हम लोग कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। साथ हीं समय पर भुगतान नहीं कर दुशरा ढुलाई चालू कर दी जाती है। वैसे में हम लोग ठगे के ठगे रह जाते है। आगे कहा कि ट्रांसपोर्टरों की मनमानी अब नहीं चलने देंगे। जब तक भाड़ा वृद्धि नहीं कि गयी और समय पर किराया का भुगतान नहीं कि गयी तो हम लोग अनिश्चित कालीन कोयला ढुलाई बंद कर देंगे। विस्तृत चर्चा को लेकर टंडवा चुंदरु धाम में विस्थापित प्रभावित हाईवा एसोशियसन की बैठक बुधवार को समय 11 बजे की जा रही है जिसमें समस्त हाईवा ऑनरों से अनुरोध है कि उक्त बैठक में पहुंच कर आंदोलन को धारदार बनावे और अपना हक तथा भुगतान की आवाज बुलंद करें। हम लोग धूल गर्दा खाते है ।साथ हीं हमारे हीं क्षेत्र की जनता को अधिक मौत कोयला वाहन से होती रहती है और हमें हीं आंख दिखा हमें उल्लू बनाया जा रहा है ।अब ऐसा नहीं चलेगा। मौके पर महेंद्र केशरी, अजय पांडेय, सुमन सिंह, मिथलेश सिंह, रंजीत सिंह, उपेंद्र यादव, उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, रुपू सिंह, समीम अंसारी, डब्लू अंसारी, उज्वल कुमार, होरिल कुमार साहू, संजय मास्टर, फिरोज मलिक ,संजय यादव,संतोष यादव,अनुज कुमार ,विजय साव के अलावे दर्जनों ऑनर शामिल थे।