- ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान, आमजनों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:-आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। आज 14 दिसंबर को गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के संहल पंचाय में, सिसई के बड़गांव द. पंचायत, एवं गुमला के कोटाम पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं कई शिविरों में माननीय विधायक, जिले के वरीय अधिकारियों एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया।
*”आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब 15 दिसंबर को गुमला के करती पंचायत, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 16, कामडारा के सालेगुटु पंचायत, चैनपुर के चैनपुर पंचायत, विशुनपुर के नरमा पंचायत , पालकोट के पालकोट द. पंचायत में
शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं 16 दिसंबर को घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत, सिसई के छारदा पंचायत, बसिया तेतरा, गुमला कुम्हारिया,भरनो के मारासिल्ली पंचायत, रायडीह जरजट्टा, नगर परिषद, गुमला वार्ड संख्या 17 में शिविर आयोजित किए जाएंगे । जिला प्रशासन की अपील है कि जिले वासी अपने नजदीकी शिविर में जाएं एवं योजनाओं का लाभ लें।