लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट,
बरडीहा (गढवा) :- साइक्लोन मिचोंग के कारण बुधवार से लेकर गुरुवार तक दिन भर लगातार बारिश हुई । धान की फसल के साथ-साथ अन्य कई फसल बर्बाद हो गए । जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है । खेतों में खुले आसमान के खलिहान में रखे गए धन की बोझा पानी की चपेट में आया गया है,लगातार बारिश से धान के अलावा आलू ,मडुवा ,कुर्थी ,सरसों ,टमाटर आदि फसलों के अधिक से अधिक नुकसान होने की संभावना की जा रही है । जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है । वहीं खेतों में खड़े धान के लहराते फसलों को गिरा दिया है । जिसके बुरा असर धान की बाली पर पड़ेगा । जैसे अंकुरण,सड़ना,झड़ना इनके साथ नुकसान हो सकता है । जिसे धन झड़ जाएंगे धान की फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसानों के माथे पर चिंता सताने लगी है । आज शुक्रवार के सुबह से ही मौसम में कुछ है बदलाव हुआ है जिससे किसने की राहत मिला है ।