बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- आज गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के नियमित शिविर भ्रमण के क्रम में उन्होंने गुमला सदर प्रखंड स्थित असनी पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण, स्टॉल निरीक्षण एवं शिविर में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।
गुमला सदर के असनी पंचायत में लगे शिविर में सैंकड़ों लाभुकों ने भाग लिया। इस दौरान 70 से अधिक लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 8 छात्राओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया, 30 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया,12 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का हुआ वितरण, 19 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। इसके अलावा लाभुकों के बीच पौधा वितरण, एवं विभिन्न योजनाओं के तहत सैंकड़ों आवेदनों की प्राप्ति की गई।
जिले के 8 पंचायतों में लगाए गाएं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर
आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुमला सदर के असनी पंचायत, घाघरा पंचायत के देवाकी पंचायत, सिसई प्रखंड के घाघरा पंचायत, बसिया प्रखंड के पंथ पंचायत, कामडारा पंचायत के रामपुर पंचायत, चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत, विशुनपुर प्रखंड के हेलता पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में
शिविर का आयोजन किया गया। जहां आस पास के क्षेत्र से आए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त की, आवेदन भरा ,एवं कई आवेदकों को ऑन द स्पॉट योजना से अच्छादित भी किया गया।
8 दिसंबर को जिले के 3 स्थानों में लगेंगे शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिनांक 8 दिसंबर को गुमला सदर के बसुआ पंचायत, भरनो के उत्तरी भरनो, रायडीह के सीलम पंचायत में शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल्स लगाए जाएंगे । जिला प्रशासन की अपील है कि उक्त शिवर में अधिक से अधिक लोग जाएं एवं योजना का लाभ लें ।