- शिविर में प्रत्येक स्टॉल्स का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
- शिविर में आए नागरिकों से भी की उपायुक्त ने मुलाकात
- उपायुक्त ने किया परिसंपत्ति का वितरण
गुमला:- उपायुक्त ने लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों से परिसंपत्ति का वितरण किया।सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 15 छात्राओं के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, इसी प्रकार 5 लाभुकों के बीच साइकिल का वितरण किया गया, 24 लाभुक गुरुजी क्रेडिट कार्ड से अच्छादित हुए।इस दौरान 97 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया वहीं 75 लाभुकों को सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का लाभ मिला। इसके अलावा मनरेगा से मजदूरों को जॉब कार्ड,किसानों को पौधा वितरण किया ।साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।
जिले में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे दिन पालकोट प्रखंड के बघिमा पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे।
इसके बाद उपायुक्त ने सभी विभागों के स्टॉल्स का भ्रमण किया एवं उपस्थिति कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने शिविर में आए नागरिकों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को भी सुना और बीडीओ पालकोट को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवेदकों को उचित सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान शिविर में सबसे अधिक अबुवा आवास के स्टॉल में भीड़ लगी रही ।इस योजना के लिए सैकड़ो आवेदन प्राप्त किये गए ।कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा स्टोल लगाकर योजनाओ की जानकारी व लाभ दिया गया।