पलामू:- आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सदर प्रखंड अंतर्गत रजवाड़ीह पंचायत भवन में आयोजित शिविर के दौरान रजवाड़ीह गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को ‘ गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत अब जल्द ऋण मिलेगी। शुभम द्वारा शिविर में स्टूडेंट इनफॉरमेशन रिक्वेस्ट फॉर्म भरकर जमा किए जाने के बाद कैंप में ही ऑन-स्पॉट सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है। बैंक से जोड़कर उन्हें उच्च शिक्षा हेतु रियायती दर पर ऋण उपलब्ध हो सकेगा। छात्र शुभम कुमार ने बताया कि आर्थिक कमियों के कारण उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई में समस्या हो रही थी।
कर्ज लेने के नौबत थे, लेकिन गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलने से उन्हें पढ़ाई में आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे वह पढ़ाई में बेहतर करेंगे। उन्होंने सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलने से झारखंड राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी मदद मिल रही है।छात्र-छात्राएं जो आर्थिक कमियों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें भी आर्थिक सहायता मिल रही है। विदित हो कि “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में निर्धारित तिथि के अनुरूप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जा रहा है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। इसमें 4 लाख तक ऋण पर कोई मार्जिन मनी भी नहीं लगता है।ऋण के लिए प्रोसेसिंग फी भी छात्र-छात्राओं को नहीं देने होते हैं। साथ ही इस योजना के तहत कोई अन्य सिक्योरिटी भी नहीं ली जाती है। इसके लिए छात्र-छात्राओं की पात्रता झारखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक किया गया है।