लातेहार:- जिला मुख्यालय स्तिथ माको डाक बंगला में रविवार को समिक्षा बैठक रखा गया। जिसकी अध्यक्षता आजसू जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय के द्वारा को गई। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत जिला प्रभारी लाल गुड्डू नाथ सहदेव भोक्ता समाज उमेश भोक्ता शामिल हुए ।इस बैठक में मुख्य रूप से लातेहार में आजसू पार्टी के विस्तार एव जनहित के मुद्दों पे विशेष चर्चा हुई।आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि लातेहार में आजसू पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पे संघर्ष कर रही है जिले में विस्थापन बेरोजगारी भरस्टाचार से लोग त्रस्त है जिले के युवा बाहर पलायन कर रहे है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री लोगो को बेवकूफ बनाने में मशगूल है सरकारी कार्यालयों में कोई भी अधिकारी से मिलने के लिए दलाल कि जरूरत पड़ रही है लग रहा है कि दलाल ही सरकार को चला रहे है ।लातेहार जिला प्रभारी गुड्डू लाल नाथ शहदेव भोक्ता समाज के प्रदेश प्रभारी उमेश भोक्ता दयाशंकर झा जिला सचिव बीरेंद्र ठाकुर जिला प्रवक्ता नीतेश पाण्डे बिजेंद्र दास अमर उरांव शंकर उरांव शयाम प्रसाद अभिजीत कुमार अजीत लोहरा पंकज जयसवाल शेषनाथ पाण्डे ललन तुरी संतोष कुमार विनोद राम सरवन उरांव समी आलम अंकित कुमार अभिजीत कुमार इत्यादि सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।