लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट,
गढ़वा:- बरडीहा जिला परिषद सदस्य अर्चना प्रकाश जिला परिषद बोर्ड का बैठक में शामिल हुए । जिला परिषद सदस्य में बैठक संपन्न हुआ । बैठक में अपने बरडीहा के विभिन्न समस्याओं को रखा । बैठक में दो-चार विभाग के अधिकारी के अलावा शेष पदाधिकारीयों की अनुपस्थिति देखा गया । जिला परिषद सदस्य अर्चना प्रकाश ने बताया कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मानसिक बैठक होती ही नहीं 3 महीने के बाद लगता है कि 4 महीने के बाद बैठक हुई है उन्होंने कहा कि जिला के कोई अधिकारी यहां उपस्थित नहीं थे ।
हम लोग के पूछने पर बताया जाता है जो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ अधिकारी व्यस्त है उन्होंने कहा कि जब अधिकारी व्यस्त है तब चिट्ठी क्यों निकाली गई अगर और चिट्ठी निकाली गई अधिकारी के पास समय क्यों नहीं है यह मानतम हम लोग को बिल्कुल पसंद नहीं है । हम लोग यहां आते हैं जनता के प्रतिनिधि हैं जनता के हम लोग सवालों को लेकर आए हैं लेकिन यह अफसोस है बहुत दुख है यह साथ कहना पड़ रहा है । अधिकारी हमारे बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। कारण यह है कि जो मंथली बैठक होनी चाहिए । वह होता ही नहीं है ।उन्होंने कहा कि डीडीसी महोदय के द्वारा बताया गया समस्या का छुटकारा दिया जाएगा एक महीने में अपने क्षेत्र में बैठक कर ले अगले महीने में आपके जिले में बैठक होगा ।