Latehar:- श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी ने मनिका प्रखंड क्षेत्र के गैरज, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों में बाल व अल्प व्यस्क श्रमिकों की जांच की.इस दौरान श्रम अधीक्षक ने बताई कि राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग एवं डीसी के निर्देश पर गत 20 नवंबर से दस दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बाल व अल्प व्यवस्क श्रमिकों का बचाव व पुर्नवास की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी नियोक्ताओं को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सूचनाएं अपने प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराना एक अपराध है. जांच अभियान में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, श्रम अधीक्षक कार्यालय के सहायक रंजीत कुमार, विजय सिंह, रवि शंकर के अलावा बचपन बचाओ आंदोलन एवं मनिका पुलिस टीम शामिल थी.
Good news