प्रेम कुमार साहू घाघरा,
गुमला/घाघरा:- गुमला एनएच पर चपका चैनपुर पथ स्थित चपका मोड़ पर शहीद संतोष उरांव का प्रतिमा स्थापित करने को लेकर रविवार को सामाजिक सरोकार में रुचि रखने वाले सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुवे। अमर शहीद संतोष उरांव के नाम से चपका चैनपुर पथ का नामकरण करते हुवे शहीद के चित्र को फूल माला से सुसज्जित किया गया था। शहीद संतोष उरांव अमर रहे के नारे के साथ पहान शनिराम उरांव द्वारा परम्परा अनुसार विधि पूर्वक झंडे का पूजन कराया गया और सामाजिक झंडा के साथ साथ राष्ट्रीय झंडा जमीन पर स्थापित किया गया।
इसके पूर्व रांची की निवर्तमान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि देश की सेवा में तुरियाडीह निवासी सीआरपीएफ के सन्तोष उरांव ने अपनी जान न्योछावर कर दी। उन्ही के स्मृति में उनके गॉव जाने वाली पथ का नामकरण उनके नाम से किया जा रहा है। एक शहीद को सम्मान दिया जा रहा है ये सराहनीय कार्य है। संतोष देश के सम्मान में अपने कर्तब्य निभाते हुवे शहीद हो गए। शहीद संतोष का नाम सदा इतिहास में बना रहेगा। मौके पर शहीद संतोष की पत्नी फूल सुंदरी कुमारी, मां गीता देवी, भाई संतराम उरांव, शिवकुमार भगत, प्रमुख सविता देवी, सतवंती देवी, भिखारी भगत, तिम्बू उरांव, बिपिन बिहारी सिंह, कृष्ना लोहरा, अरुण पांडेय, अनिरुद्ध चौबे, अमित कुमार ठाकुर योगेंद्र भगत, शीला कुजूर, रामरित उरांव, चपका मुखिया अंगनी उरांव, सेहल मुखिया सोमारी उरांव, घुड़ा उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।