पलामू:- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक एवं दो के लिए शिविर का आयोजन किया गया। बाबा वीर कुंवर स्थल भगवान टोला, मदनपुर में आयोजित शिविर में 415 से अधिक लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। नगर पंचायत छतरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो ने बताया कि आयोजित शिविर में 215 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं 134 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। 50 व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में जोड़े गए। वहीं 4 व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र एक व्यक्ति को निर्गत किए गए। एक व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही 15 लोगों को होल्डिंग टैक्स से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया।आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में छतरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो ने कहा कि विभिन्न स्थानों/ वार्डों में लगने वाले शिविर में आमजन भाग लेकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा करें और समस्याओं का निदान पाएं। उन्होंने आमजनों से अधिक- से- अधिक संख्या में शिविर में भाग लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। शिविर के मौके पर 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अंचल पदाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। शिविर के दौरान आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।