प्रशासन से राशि भुगतान के लिए पहल करने की मांग।
- बसंत कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख
गुमला:- 25 नवम्बर शुक्रवार को रौनियार भवन के सभागार में संवेदक संघ गुमला की एक आवश्यक बैठक संवेदक संध के अध्यक्ष में संतोष कुमार गुप्ता के अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से संवेदको को हो रही भुगतान संबंधी परेशानी एवं विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया संवेदक संघ के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आगामी होने वाले सभी जिला योजना की निविदाओं का ऑफलाइन टेंडर कराने को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया । साथ ही ऐ सी ए मद के द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान अभी तक संवेदकों को नहीं हो पाया है उसे लेकर जल्द ही संवेदक संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा हमारे उपयुक्त से हम लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया जाएगा इस संबंध में भी विशेष चर्चा की गई।
गुमला जिला के सभी प्रखंडों से आने वाले संवेदको से आग्रह किया गया है की संवेदको के हित के लिए एवं उनके स्वरोजगार की सुरक्षा प्रदान करने के लिए संवेदक संघ के द्वारा उठाए गए कदम एवं निर्णय का सर्व समिति से समर्थन करने का आग्रह किया गया है आज की बैठक में गुमला जिला के सभी प्रखंड से संवेदक उपस्थित हुए।आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में संवेदक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ,सचिव पंकज कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, शिवदयाल साहु,उदय साहु,चमार साहु, दीपक गुप्ता ,सनोज राम,बृजेश भगत, आनंद गुप्ता,मो जैनुल , आशिक अंसारी,मो.फयाज,राजेश भारती,लछमन प्रसाद, मंटू सिंह,बदुद खान, गोपाल शर्मा ,अनमोल गुप्ता ,बलराम साहु,प्रेम रंजन सिंह, विक्रम मिश्रा, आलोक मिश्रा , सुभाष प्रसाद,पंकज धाधरा, अशोक गुप्ता, विनोद गुप्ता,पंकज कुमार,सहित काफी संख्या में संवेदक उपस्थित थे।