- झामुमो के पहल पर लगभग तीस पारा शिक्षकों की समस्या का उपायुक्त ने किया समाधान
लातेहारः-पारा शिक्षकों ने गुरुवार को सर्किट हाउस मे जिले के उपायुक्त हिमांशु मोहन से मिलकर उनका आभार प्रकट किया और बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने पत्रकारों को बताया की लगभग तीस पारा शिक्षकों का पिछले आठ माह से वेतन पर रोक लगा दी गई थी।जिस कारण उपरोक्त शिक्षकों के समक्ष भारी परेशानियां उत्पन्न हो गई थीं इस समस्या को लेकर पारा शिक्षकों ने मुझसे से मिलकर सारी बातों को बताते हुए इसका निदान की गुहार लगाई थी।इधर इस मामले को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर उपरोक्त पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान की अपील की थी।इस पर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए न सिर्फ उपरोक्त पारा शिक्षकों को बकाया आठ माह का वेतन दीपावली पर भुक्तान करता बल्कि अनलोगो को पुनः लगातार सेवा पर बने रहने का कार्य भी किया।इस कार्य हेतु जिलाध्यक्ष ने भी उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया है।मौके पर बेलाल अहमद,अमोद कुमार यादव,दिलीप कुमार,सुबोध कुमार सिंह,गणेश यादव,संजीत प्रसाद,संजय कुमार,दिलीप प्रसाद गुप्ता,रीता कुमारी,मानो कुमारी,सुनैना कुमारी,समेत अन्य लोग मौजूद थे।