- नकली शराब कारोबारी अरेस्ट भेजा जेल
लातेहारः-पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।नकली अंग्रेजी शराब कारोबारी मनीष कुमार गुप्ता उम्र – 28 वर्ष पिता करमचंद साव ग्राम धरमपुर, लाल साहब गली, थाना + जिला लातेहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि लातेहार थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुर, लाल साहब गली के रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध नकली शराब का निर्माण एवं बिक्री करते हैं। इस सूचना का सत्यापन एवं आवशयक कारवाई हेतु संतोष कुमार मिश्र,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
बरामद सामग्रियां
मौके से नकली रॉयल स्टैग नामक विदेशी शराब कंपनी के 375 एमएल का 110 बोतल, 180 एमएल का 130 बोतल, 40 लीटर विदेशी शराब रंग का स्पिरिट, 35 लीटर स्पिरिट, 600 पीस रॉयल स्टैग बोतल का ढक्कन, रॉयल स्टैग का रैपर, उत्पाद विभाग का स्टीकर, 1500 पीस खाली बोतल, पांच लीटर विदेशी शराब बनाने का रंग, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है।इस संबंध में लातेहार थाना में झारखंड उत्पाद संशोधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सभी पहलुओं की जांच कर रही है पुलिस : एसपी
एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि नकली शराब की कहां-कहां खपत की जा रही थी, इसका पता लगाया जा रहा है।ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी। पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विदेशी शराब के काउंटर में भी इसकी खपत की जाती होगी।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र, पुअनि मनेाज कुमार शर्मा, गौरव सिंह, राज रौशन सिन्हा, सअनि रविंद्र महली, नागेश्वर महतो, मनोज कुमार गोराई के अलावा सदर थाना के सशस्त्र बल एवं चौकीदार ओम प्रकाश पासवान शामिल थे।