

नावा बाज़ार(पलामू):-NH 75 रोड चौड़ीकरण निर्माण में ग्राम- भंडार,थाना- विश्रामपुर अंतर्गत ब्रहमोरिया मोड में अनामांकित पीपल का पेड़ भारत वाणिज्य कंपनी के द्वारा काट दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उस पीपल के पेड़ पर नंबरिंग नहीं किया गया था, जिसे बिना कोई अनुमति लिए पेड़ को काट दिया गया है।NH 75 रोड चौड़ीकरण निर्माण कार्य में 33000 लाइन से कार्य बाधित हो रहा था, जिसे हाईट कर दिया गया था परंतु पीपल के पेड़ को बिना आवश्यकता के काट दिया गया है।पूर्व जिला पार्षद उम्मीदवार सुनील पांडे एवम् वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि राजबली माहरा का कहना है कि पीपल का पेड़ स्थानीय लोगों के लिए धूप से बचने का आसरा था। उन्होंने यह भी कहा कि पीपल का पेड़ वन भूमि में था जो भारत वाणिज्य कंपनी के सुपरवाइजर सुबोध शर्मा के द्वारा बिना कोई ऑफेंस के पेड़ को कटवा दिया गया है।
सबवॉयड (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) ऑफिसर टोना आरापुर अभिषेक पांडे ने बताया कि ग्राम भंडार में स्थित पीपल का पेड़ पर कोई नंबर नहीं किया गया था।उन्होंने कहा कि पेड़ काटना एक कानूनी अपराध है।भारतीय वन अधिनियम 1927 के धारा के तहत भारत वाणिज्य कंपनी के सुपरवाइजर सुबोध शर्मा पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।