बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:- झारखंड दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ और हैंडबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमे क्रॉस कंट्री दौड़ में बालक वर्ग में रवि गुप्ता प्रथम स्थान, अजय उराव द्वितीय स्थान और तृतीया स्थान अनिस् साहु रहे। वही बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम स्थान,पुनम् कुमारी द्वितीय स्थान, और प्रीति कुमारी तृतीये स्थान पर रही। साथ ही साथ दोपहर से हैंडबॉल मैच का भी आयोजन किया गया जिसमे स्पोर्ट्स अकादमी और गुमला एकदास के बीच खेला गया जिसमे स्पोर्ट्स अकादमी की टीम विजेता रही और गुमला एकदास उपविजेता रही। दोनों प्रारूपों के खेल के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के सचिव सैयद ज़ुन्नू रैन ने सभी खिलाडियों के मनोबल को सहारा और उजवल भविष्य की कामना की और कहा निरंतर अभियास करते रहे और हमेसा अनुशासन मे रहे और ये भी कहा की ऐसे सभी कार्यक्रम स्पोर्ट्स अकादमी गुमला सालों से करती आ रही हैं। इसी मौके पर अधिवक्ता एम साहु खेल प्रेमी संतोष सर, राजीव राम, राम लखन साहु और स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडी विक्रम राज ठाकुर,दीपक कुमार, अनिस् साहू,अरीब अबदिन, रवि गुप्ता, सद्दाम अंसारी, प्रवीण गोप, नीरज महतो, सचिन कुमार, शिवांशु कुमार, संतोष कुमार, आलोक कुजुर्, शशांक कुमार, तौसिफ, फैजल, सोफियां, राहुल कुमार उपस्थित थे।