मनिका:- प्रखंड के बंदुआ पंचायत के बगदेगवा टोला में सोमवार को लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर कमेटी के लोगो के द्वारा मेला का भी आयोजन की गई थी। मेला मे दूर दराज से लोग मेला का आनंद लेते हुए देखे गए। मौके पर मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने लोगों को मंच के माध्यम से कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि शांति बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठावे भोजपुरी के क्षेत्रीय मशहूर कलाकार दिनेश कुमार, मोहक नित्यांगना नीतू माही के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सुरक्षा के ख्याल से मनिका पुलिस प्रशासन मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर उपस्थित देखे गए।