प्रेम कुमार साहू घाघरा
गुमला/घाघरा:- घाघरा थाना क्षेत्र के एक गॉव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं गर्भपात कराने के आरोप में लातेहार थाना क्षेत्र के आरागुंडी निवासी जयप्रकाश उरांव को घाघरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घाघरा निवासी युवती एवं जयप्रकाश उरांव की मुलाकात इट भट्ठा में वर्ष 2019 को हुई। 2021 में युवती एवं जयप्रकाश युवती के घर आये और शादी का प्रलोभन देकर जयप्रकाश ने उससे शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गयी। इसके बाद युवती जयप्रकाश के घर गयी। जयप्रकाश ने मिठाई में दवा खिलाकर बच्चा खराब करा दिया और अनुकूल समय न होने की बात कह शादी टाल दी। युवती मार्च 2023 में पुनः गर्भवती हो गयी और इधर जयप्रकाश के परिजनों ने उसकी शादी कर दी। युवती को जब इस बात का पता चला और गर्भवती होने के कारण पेट मे उभार दिखाई देने लगा तब 8 नवम्बर को घाघरा थाना आकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। घाघरा पुलिस ने 9 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।