- संतोष कुमार अध्यक्ष व हेमंत कुमार दुबे बने सचिव
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला
गुमला:- झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन जिला ईकाई गुमला का आज सूचना भवन के सभागार में गठन किया गया ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में सर्व समिति से संरक्षक हरिओम सुधांशु अमरनाथ कश्यप और प्रमोद कुमार दास अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद अनवर मुनेश्वर साहू बजरंग गुप्ता सचिव हेमंत कुमार दुबे सहसचिव संजय कुमार सिन्हा संजय कुमार सिंह और श्रीकांत कोषाध्यक्ष शहाब अली तथा कार्य समिति सदस्य के रूप में सीताराम साहू संजय बडाईक मोहम्मद तसलीम किशन कुमार राहुल कश्यप राहुल कुमार राम भरत खेरवार अरुण कुमार गिरी संजय मिश्रा शशि भूषण साहू इरफान खान चुने गए।पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पत्रकारों की अनेक समस्याएं हैं। लेकिन इन समस्याओं को उचित मंच पर नहीं उठाए जाने के कारण इनकी आवाज अनसुनी रह जाती है। हमारा प्रयास होगा कि पत्रकारों की आवाज को उचित मंच तक मजबूती के साथ पहुंचायी जायगी, ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके।