बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला
गुमला:- 11मजदुर छ:ज के कुनकुरी में फंसे हुए हैं।
जिसका सुचना फोन फोन करके मजदूर संग के प्रदेश सचिव को बताया और कहा कि वह विगत1/11/23/को कुनकुरी आये है सनातन धर्म समिति के ठेकेदार बिधासागर एवं बिवेक साहू ने सभी मजदूरों को पुजा पंडाल लगाने के लिए बुलवाया और प्रति दिन का मजदूरी 600रु देने की बात कह कर सभी को बुलाया गया लेकिन अब काम करने के बाद मजदूरों को मजदुरी भुगतान नहीं दिया जा रहा है।सभी मजदूरों ने पुरे घटनाक्रम कि जानकारी आज फोन के माध्यम से वीडियो भेज कर अपनी अप बिती वयान देते हुए अपने अपने बकाया मजदूरी भुगतान दिलाने की गुहार लगाया है।
जिसकी जानकारी गुमला उपायुक्त वा श्रम अधीक्षक गुमला को वाटसप के माध्यम से मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने दे दिया है। लगभग 1,25000 हजार रुपए नहीं देने का मामला सामने आया है। ठेकेदार से मिलना है। मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने ठेकेदारों से फोन कर जानकारी लेना चाहे परंतु ठेकेदार फोन नहीं उठाया।
मजदूरों का नाम -गोलु बर्मा,सुकरा उरांव, रमेश खड़िया,सोनु वर्मा, बिनोद राम, बिंदु वर्मा,पवन वर्मा, मनीष एक्का,छोटु गोप, सुमित कुजुर,रथुं खड़िया सभी मजदूर इस समय कुनकुरी में में मौजूद है। और इस घटनाक्रम कि जानकारी कुनकुरी थाना को लिखित आवेदन दे कर अवगत कराया गया है। लेकिन कोई सहयोग नहीं मिलने से काफी परेशान है