संवाददाता गुलाम मोहम्मद धुरकी,
धुरकी:- विधायक भानु प्रताप शाही ने डोर-टू-डोर धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांवों मे बीस करोड़ रूपये की राशी से तीन पक्की सड़क और एक पुल निर्माण का रविवार को गांव के ही बुजुर्ग ग्रामीण के हाथो शिलान्यास कराया. विधायक शाही धुरकी प्रखंड मे एकदिन कार्यक्रम मे डोर-टू-डोर शिलान्यास कर रहे थे, सर्वप्रथम खुटिया मे 6 करोड़ की राशी से चौराहा से परासपानीखुर्द भाया कदवा तक का शिलान्यास, इसके बाद केतमा मे ध्वस्त हो चुके पुल और शिवरी से केतमा भाया भंडार तक सड़क कालीकरन टाटीदीरी मुख्य गांव से पनघटवा भाया अंबाखोरया मेराल धुरकी डंडई पथ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास बुजुर्ग ग्रामीण के हाथो विधिवत पुजा अर्चना के साथ कराया.
शिलान्यास के बाद विधायक शाही ने कहा की धुरकी प्रखंड मे वह बीस करोड़ रूपये की राशी से विकास का कार्य लेकर आए हैं. उन्होने कहा की वह अपने विधानसभ क्षेत्र के एक-एक गांव के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्प के साथ कटिबद्ध हैं. उन्होने कहा की किसी भी गांव का विकास सदृढ़ सड़क पुल पेयजल बिजली स्वास्थ्य चिकित्सा और शिक्षा से होता है. उन्होने कहा की अपने क्षेत्र के एक-एक जनो से किया वादा पुरा कर रहे हैं. इसके बाद शाही ने राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार के विरूद्ध कहा की हेमंत सोरेन के राज्य मे भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है विकास का कार्य पुरी तरह से ठप हो गया है. शाही ने कहा की धुरकी प्रखंड के समग्र विकास मे सबसे बड़ा बाधक हेमंत सरकार है, कहा की पुर्व मे डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री के कार्यकाल मे खुटिया मे डोलोमाइट माइंस की निलामी का टेंडर ऑनलाइन किया था, वहीं धुरकी प्रखंड को छत्तीसगढ़ से जोड़कर नया कोरीडोर बनाने के लिए बालचौरा मे पुल की स्वीकृती मिलने के बाद ठेकेदार ने युद्ध स्तर पर बालचौरा मे कार्य शुरू किया था, इसके बाद 2019 मे हेमंत की सरकार ने यहां के पुर्व विधायक और नेता ताहिर अंसारी ने गढ़वा के एक मंत्री के इशारे पर उपरोक्त दोनो कार्यों को बंद कराया. शाही ने कहा की केतमा को अपने पुर्खों का गांव कहने वाले को शर्म आना चाहिए केतमा गांव के स्वतंत्रता सेनानी को नगरउटारी गढ़ के राजा महाराजा ने जेल भिजवाया था. इस दौरान भाजपा रेलवे परामर्श सलाहकार के सदस्य रघुराज पांडेय इंद्रमणि जायसवाल एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्षमण राम मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता भाजयुमो के मनोज कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन गुप्ता दामोदर जायसवाल मुकेश चौबे ओमप्रकाश गुप्ता शशी कमलापुरी संजय जायसवाल सहादत अंसारी मंगल यादव रामप्रवेश यादव, हरिलाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.