लातेहारः- आरपीएस ई.डीजिटल लाइफ सोलुशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का द्वितीय वर्ष गांठ का उद्घाटन भाजपा नेता राजधानी यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया।सर्वप्रथम देमू कि महिलाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक ललन यादव ब्यास ने एक पर एक भोजपुरी गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि कंपनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखे गए कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने हेतु कैशलेस अभियान को गांव-गांव तक बेरोजगार युवा-युवतियों के बीच, सरकार द्वारा निर्देशित “एप्लीकेशन भीम” के माध्यम से जागरुक करने का बीड़ा उठाया है। जिसका झारखण्ड प्रदेश के महुआडांड़ अनुमंडल को पूर्ण रूप से डिजिटल सेवा उपलब्ध करा कर “महुआडांड़ अनुमंडल को पूर्ण बनाने की दिशा में कार्यरत है। मौके पर बड़ी संख्या में कम्पनी मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश यादव सोफ्टवेयर इंजीनियर राकेश साहु, दीपक साहु अजित साहु,जमवंत यादव, जितेन्द्र यादव, कलेश्वर नगेशिया, श्रवण यादव समेत हजारों लोग मौजूद थे।