मनिका:- विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को मनिका स्थित देवतवा टोगरी के समीप करोड रुपए की लागत से बन रहे हॉस्पिटल का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सिलापट अनावरण कर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा की मनिका प्रखंड क्षेत्र में इस तरह की अस्पताल की बहुत ही जरूरी थी ताकि मरीजों को सहूलियत मिल सके। वही मौके पर उपस्थित कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने मंच से लोगों को संबोधन करते हुए हिंदुस्तान अखबार के पूर्व पत्रकार स्वर्गीय कौशल किशोर पांडे को याद किया और कहा की कौशल किशोर पांडे पत्रकार के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।
उन्होंने कहे कि इस अस्पताल को डिग्री कॉलेज के पास बनाने की बात चल रही थी लेकिन कौशल किशोर पांडे के विवेक से यह अस्पताल को थाना के समीप बनाया गया।आगे उन्होंने कहा कि कौशल किशोर पांडे की कमी हम लोगों को हमेशा महसूस होती है। आपको बताते चले की इस अस्पताल का 2019 में ही पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह शिलान्यास किए थे परंतु गलत संवेदक के हाथ में काम चला गया जिसके कारण हॉस्पिटल बनने का कार्य बीच में ही रुक गई वही मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के प्रयास से दूसरे संवेदक को अस्पताल बनाने का कार्य दी गई है इस खबर की सूचना के बाद मनिका प्रखंड क्षेत्र के लोगो में काफी खुशी देखी जा रही है क्योंकि अभी वर्तमान में मनिका अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है अस्पताल की बिल्डिंग की छत भी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण चिकित्सक को हमेशा मकान गिरने का डर बना रहता है मौके पर राय एंड कुमार कंस्ट्रक्शन के संवेदक राजू राय दिलीप चौधरी कार्तिक तिवारी ने बताएं की बहुत जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास हम लोगों के द्वारा की जाएगी मौके पर मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव मनिका थाना प्रभारी राणा भानु पर्ताप सिंह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान सुरेंद्र भारती प्रखंड विश्व सूती अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान कामेश्वर प्रसाद यादव विरीद्र बिहारी बिहारी प्रसाद यादव मनिका स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिव्य दीक्षित कुजुर् संजय सिंह रामनंदन उरांव तस्लीम अंसारी नरेश राम विश्वनाथ राय प्रमोद भारती सुमित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे