Read Time:53 Second
पंडवा प्रखंड से भरत शर्मा की रिर्पोट:-
पंडवा(पलामू):- पंडवा प्रखंड अंतर्गत सीसीएल के राजहरा कोलियरी के भलही खदान में खनन कार्य के लिए जा रहे मशीन को ग्रामीणों ने रोका। ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन पर मुआवजा व नौकरी देने के लिए छः माह से गुमराह करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोल मंत्रालय के आदेश को भी सीसीएल प्रबंधन नहीं मान रही है। मंत्रालय द्वारा सीसीएल प्रबंधन को 20 लोगों को नौकरी देने के बाद खनन कार्य चालु करने का आदेश दिया था जो बिल्कुल ही पूरा नही किया जा रहा है।