बिशुनपुरा/सुजित कुमार मेहता ।
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पतिहारी पंचायत मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी आलम बाबु द्वारा सप्तमी के दिन माता रानी पंडाल की पट खुलते ही किए विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किए।
जहाँ प्रत्यासी आलम बाबु ने पतिहारी पंचायत स्थित ग्राम हुरही के जय मां दुर्गे युवा महासंघ दुर्गा पूजा कमिटी पहुंचकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सचिव रामसुंदर यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश बैठा तथा ग्राम चितरी के चेड़ी दाई मंदिर क्लब पहुंचकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंकर पासवान, सचिव उमेश रजवार, कोषाध्यक्ष चन्दन यादव एवं पतिहारी पंचायत भवन समीप नवजवान सूर्या क्लब पहुंचकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष खुशलाल रजवार, सचिव कमलेश रजवार, कोषाध्यक्ष छकौड़ी ठाकुर को चंदा राशी भेंट किया।
वहीं पतिहारी पंचायत भवन समीप नवजवान सूर्या क्लब में आलम बाबु ने फीता काट किया रामायण सिरियल का शुभारंभ। जहां भक्ति प्रेमी लोगों ने मातारानी के जयघोष से उनका स्वागत भी किया। वहीं उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा हम सभी को बुराई पर अच्छाई का प्रतिक है इसलिए हम सभी इसे शांति पूर्वक मनायँगे ।
मौके पर पतिहारी उप मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम, फौदार अंसारी, नसरूदीन अंसारी, मुखलाल रजवार, अलमुदीन अंसारी, इमरानुल अंसारी, औरंगजेब अंसारी, समसेर अंसारी, फुरकान अंसारी, मुख्तार अंसारी, अब्दुल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।