लातेहारः- दूर्गापूजा महोत्सव को लेकर सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से सम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर कई कदम उठाए गए हैं।जिले में चार दिनों से लगातार सदर प्रखंड क्षेत्र में दूर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार पंडालों के समक्ष लगने वाले सभी दुकानदारों को हिदायत दी है कि किसी प्रकार का कोई नशीली पदार्थ ना बेचें अगर किसी भी तरह कि नशीली पदार्थ दुकान से मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लातेहार सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही पुलिस कि चौकसी बढ़ा दी गई है। लागातार पुलिस के द्वारा आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और दूर्गापूजा का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती देखी जा रही है, आगे उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें ताकि वैसे उपद्रवियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।