नावा बाजार(पलामू):-नावा बाजार थाना क्षेत्र के इटको पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटको प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम द्वारा वर्ग प्रथम से अष्टम तक के 333 छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड सरकार द्वारा आवंटित स्कूली बैक का वितरण किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सभी प्रकार के सुविधा विद्यालयों में उपलब्ध करा रही है ताकि विद्यालय में बच्चे पहुंच कर शिक्षा ग्रहण के साथ बच्चों का मानसिक ,शारीरिक विकास हो सके। सरकार द्वारा सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट सेक्टर की तरह संचालित कर उच्च शिक्षा देने का कार्य कर रही है। छात्र-छात्राओं को निशुल्क नामांकन,पोशाक, पुस्तक, स्टाईपन,स्कूली बैग, जूता ,मौज ,स्वेटर, वितरित कर रही हैं। बच्चों में स्कूली बैग व पोशाक से एकरूपता आती है।मौके पर जगदीश सिंह ,नीतेश सिंह, शिक्षक मनोज कुमार, इसहाक अंसारी ,नागेंद्र मेहता, कन्हाई प्रसाद शिक्षिका विक्टोरिया टोप्पो नीलोफर नाज मुख्य रूप से मौजूद थे।