
घाघरा गुमला से प्रेम कुमार साहू की रिर्पोट:-
घाघरा(गुमला):- घाघरा प्रखण्ड के पाकरटोली में अड़िया नदी श्मशान घाट के पास बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का ग्रामीणों ने घोर विरोध किया है एवं प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने बीडीओ दिनेश कुमार को आवेदन सौंपा है।घाघरा पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू कोई भी योजना का ग्राम सभा नहीं करते हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा के ही पंचायत सचिव ने अपनी मनमानी से आंगनबाड़ी का निर्माण शमशानघाट के पास करवा रहे हैं जबकि गांव में ही पुराना आंगनबाड़ी भवन को तोड़कर नया आंगनबाड़ी बनाने की बात कही थी।घाघरा पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू ग्राम सभा में संबंधित वार्ड को भी सूचना नहीं देते हैं करते हैं।वार्ड सदस्य बसंती देवी ने कहा कि छोटे छोटे बच्चे श्मशान घाट के पास जायेंगे सामने नदी है जो बरसात में विक्राल रूप ले लेता है जिससे बच्चों को खतरा है इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण गांव में ही किया जाना चाहिए।इस मौके पर निर्मला उरांव दुश्मनी उरांव पूनम देवी सावित्री देवी जत्ती देवी निपुण कुजूर बसंती देवी जानकी देवी उमेश उरांव सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि योजना स्थल एवं ग्रामीणो की शिकायत की जांच कर ही निर्णय लिया जाएगा एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर पंचायत सचिव ने फोन नहीं उठाया।मौके पर पकरटोली के सभी ग्रामीण मौजूद रहे।