Read Time:1 Minute, 23 Second
बिशुनपुरा से सुजित कुमार मेहता की रिर्पोट:- बिशुनपुरा(गढ़वा):- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देशानुसार बिशुनपुरा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम ओढ़ेया में विधायक निधि से बने दुर्गा मंडप एवं रामायण सीरियल का विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।जहां विधायक भानू प्रताप शाही के अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। एवं दुर्गा पूजन को धूम धाम से मनाने का आग्रह भी किया ।जहां मंच का संचालन अजय यादव ने किया। वहीं मौके पर ग्राम ओढ़ेया दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।