लातेहार:- जिला के मनिका प्रखंड हाई स्कूल खेल के मैदान में आयोजित यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी,विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,सुरेंद्र भारती,समेत कई लोग शामिल हुए। वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम मैच का शुरुआत सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को किक मारकर किया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू के 16वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र राजीव रंजन कुमार साहू,रंजीत कुमार साहू और सुजीत कुमार साहू के द्वारा यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था यह मैच लगातार चार दिनों तक चला और चारों दिनों तक काफी रोमांचक रहा।
जिसे देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में दर्शकों की भीड़ लग रही थी। इस टूर्नामेंट में पूरे जिले से आए कई टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपना प्रदर्शन किया। जिसमें बहेराटांड़ मनिका के टीम विजेता बना। वहीं टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 7100 नगद टी-शर्ट और शील्ड मेडल बहेराटांड़ मनिका,द्वितीय पुरस्कार 5100 नगद टी-शर्ट और शील्ड मेडल मुरु बरवाडीह,तृतीय पुरस्कार 3100 नगद टी-शर्ट और शील्ड मेडल लातेहार,चतुर्थ पुरस्कार 1100 रुपए नगद टी-शर्ट और शील्ड मेडल भवरलगा लातेहार को प्राप्त हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विजेता एवं सभी उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि अपने पिता के याद में राजीव रंजन कुमार साहू,रंजीत कुमार साहू और सुजीत कुमार साहू के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है पिता की याद में खेल को बढ़ावा देना काफी सराहनीय कार्य है। हर वर्ष 10 अक्टूबर को इस खेल के माध्यम से हम सभी के दिलों में स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू का याद तरो ताजा हो जाता है वे हमेशा ही क्षेत्र के गरीबों के मदद के लिए तत्पर रहते थे उनकी याद आज सभी को खलती है। वहीं सुरेंद्र पासवान ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को हमेशा खेल के ही भावना से खेलें और जो खिलाड़ीयों को इस मैच में सफलता न मिला हो वह अगले मैच के लिए और भी मेहनत करें ताकि अगले मैच में आप विजेता बन सके।
मौके पर राजीव रंजन कुमार साहू,रंजीत कुमार साहू,सुजीत कुमार साहू,अरुण सिंह,सत्यम गुप्ता,दिनेश प्रसाद,समेत कई गणयमान लोग लोग मौजूद थे.