- मानसून काल की समाप्ति के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिले कैटगरी (1) के 77 बालूघाटों से बालू का उठाव होगा आरंभ
- बालू घाटों से बालू उठाव को लेकर उपायुक्त हिमांशु मोहन ने जारी किया निर्देश
- जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालू उठाव को लेकर जारी दिशा निर्देश की दी जानकारी
- पंचायतस्तर पर गठित आठ सदस्यीय समिति बालूघाटों से बालू उठाव का करेंगा संचालन
- बालू घाटों से नियम के तहत बालू का उठाव की पंचायत स्थानीय स्वायत शासन की होगी जिम्मेवारी
- नहीं तो जबावदेही तय कर होगी कार्रवाई
- अंचलाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक बालूघाट से बालू उठाव की करेंगे निगरानी
- बालूघाटों से उठायें गए बालू का स्वामिस्व रहेगा कर मुक्त
- बालूघाटों में पहुंच पथ,प्रबंधन ,पर्यवेक्षण इत्यादी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित संधारण राशि ग्राम पंचायत,स्थानीय शासन द्वारा लिया जाएगा एक सौ रूपये प्रति 100 घनफुट
- पुल-पुलिया के 500 परिधी में नहीं हो बालू का उठाव,
- बालूघाट पर सूचनाओं को करना होगा प्रदर्शित
लातेहार:-उपायुक्त हिमांशु मोहन के द्वारा जिले के कैटगरी वन 77 बालूघाटों से बालू उठाव को लेकर निर्देश जारी किया गया है। उपायुक्त के निर्देश के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालू उठाव को लेकर दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त के द्वारा जिले में 77 बालूघाट से बालू उठाव की अनुमति प्राप्त हुई है,सभी बालू घाटों पर निर्धारित नियम के तहत ही बालूघाटों से बालू उठाव करने की बात कही है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर में कुल 77 बालूघाट से कैंटगरी वन बालू का उठाव किया जाएगा। बालू उठाव को लेकर पचायतस्तर पर आठ सदस्यी टीम गठित की गयी है,जो बालू उठाव का संचालन करेंगी,वही बालू उठाव के लिए बनायी गयी समिति की निगरानी प्रखंडस्तरीय द्वारा किया जाएगा। बताया कि बालू घाटों से उठाऐं गए बालू का उपयोग निजी,गैर व्यवसायिक,सामुदायिक उरेश्य एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के लिए ही होगा एवं बालूघाटों से बालू का उठाव सिर्फ ट्रैक्टर के माध्यम से किया जाएगा,किसी भी कीमत पर मशीन का उपयोग नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बालू उठाव कर उसका भंडारण किसी अन्य स्थान पर नहीं कर सकते है। उन्होेंने बताया कि बालूघाटों से उठायें गए बालू का स्वामिस्व कर से मुक्त रहेगा एव बालूघाटों में पहुंच पथ,प्रबंधन ,पर्यवेक्षण इत्यादी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित संधारण राशि ग्राम पंचायत,स्थानीय शासन द्वारा लिया जाएगा जो एक सौ रूपये प्रति 100 घनफुट होगा। बालू का उठाव किसी भी कीमत पर नदी में बने पुल-पुलिया के 500 परिधी समीप से नहीं किया जाएगा । जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर समिति अपने कैटेंगरी वन बालू घाट पर एक नामपट या सूचना पट लगवाएगी जिसमें बालू घाट का नाम,अंचल,मौजा,खाता,
प्लांट एवं रकवा समेत ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर,अबतक कुल निश्काशित खनिजो का आयतन एवं पर्वेक्षण पदाधिकारी का नाम एवं मोबाईल नंबर लिखवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा है कि बालू घाटों पर उपायुक्त द्वारा जारी आवश्यक निर्देश के आलोक में सुनिश्चित कराया जाएगा और इसकी जिम्मेवारी प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय समिति की होगी।
पंचायतस्तर पर गठित आठ सदस्यीय समिति बालूघाटों से बालू उठाव का करेंगा संचालन
जिले के कैंटगरी वन बालूघाटों से बालू उठाव का संचालन पंचायतस्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यी टीम करेंगी। समिति में मुखिया,उप मुखिया,पंचायत सचिव समेत पांच सदस्यी टीम शामिल किए गए है।
अंचलाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक बालूघाट से बालू उठाव की करेंगे निगरानी
जिले के कुल 77 बालूघाटों से बालू उठाव की निगरानी प्रखंडस्तरीय टीम के द्वारा किया जाएगा। नियम के तहत बालू का उठाव हो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रखंडस्तरीय टीम पर रहेगी। प्रखंडस्तरीय टीम में प्रखंड के अंचलाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक शामिल है*।
इन बालूघाटों से होगा बालू का उठाव
- लातेहार जिले में कुल 77 बालू घाटों से बालू का उठाव आरंभ किया जाएगा। जिसमें चंदवा प्रखंड के 10, बालूमाथ 4, गारू 2,
- बरवाडीह 9 , महुआडांड़ 5, मनिका 30, लातेहार 10, बारियातू 3 एवं हेरहंज 4
चंदवा प्रखंड दामोदर नदी,डुमारो, चंदवा,औरंगा नदी,आन,चंदवा,दामोदर नदी,चंदवा,दामोदर नदी,चंदवा, दामोदर,चंदवा,दामोदर,
देवनदिया घाट,चंदवा,स्वर्णरेखा,किता,चंदवा,स्वर्ण रेखा,किता,चंदवा,दामोदर,माल्हन,चंदवा,स्वर्ण रेखा,किता,चंदवा
बालूमाथ प्रखंड
दामोदर,केरी घाट,बालूमाथ
दामोदर, बलबल, दामोदर मारंगलोइया,,दामोदर,
सीरम, बालूमाथ।
- गारू प्रखंड
- उतर कोयल,रूद,गारू, उतर कोयल,समोध टोला,गारू,
बरवाडीह प्रखंड
- उतर कोयल,कंचनपुर,बरवाडीह,औरंगा,पोखरीखुर्द,
- बरवाडीह, उतर कोयल,छेछा,बरवाडीह,उतर कोयल,करकटिया टोला,बरवाडीह,उतर कोयल,खुरा,बरवाडीह,
- फल्गु,मंगरा,बरवाडीह,
- कनगसाबटी,लंका,
- बरवाडीह,
- औरंगा,चुंगरू,खरखाई,
- भूरीखार,
- बरवाडीह,
महुआडांड़ प्रखंड
- उतरी कोयल,सेमरबुढ़नी,
- महुआडांड़,उतरी कोयल,अक्सी,महुआडाड़,
- उतरी कोयल,लोध,महुआडाड़,
- उतरी कोयल,सरनाडीह,
- महुआडांड़,उतरी कोयल,सेमरबुढ़नी,
मनिका प्रखंड
- औरंगा नदी घाट,कोपे,मनिका,औरंगा,रांकीकला,औरंगा,दुंदू,औरंगा,दुंदू,औरंगा,कोपे,औरंगा,जमुना,औरंगा,जमुना,औरंगा,जमुना,औरंगा,जमुना,औरंगा,नंदबेलवा,औरंगा,नंदबेलवा,औरंगा,नंदबेलवा,औरंगा,देवबार,उतरी कोयल,रांकीकला,उसरी,डासहीह,औरंगा,लंका,औंरगा,भटको,औरंगा,दुंदू,औरंगा,
- दुदू,औरंगा,दुंदू,औरंगा,
- जमुना,औरंगा,जमुना,
- औरंगा,नंदबेलवा,औरंगा,
- नंदबेलवा,उसतरी,दासडीह,औरंगा,देवबार,औरंगा,रांकीकला,औरंगा,रांकीकला,
- उतरी कोयल,जेरूआ,मनिका
लातेहार प्रखंड
- औरंगा,जालीमखुर्द,औरंगा,डुमरियाटांड़,औरंगा,होटवाग,औरंगा,होटवाग,औरंगा,
- परसही,
- दामोदर,भुसूर,औरंगा,
- डुरूआ,
बारियातू प्रखंड
- औरंगा,बटहेट,औेरंगा,
गरगोमा,स्वर्णरेखा,बारियातू,
हेरहंज प्रखंड - औरंगा,हुर,औरंगा,हेरहंज,औरंगा,कंटाग,औरंगा,
हेरहंज