लातेहार:- शुक्रवार को अचानक दोपहर करीब एक बजे चंदवा प्रखंड के मेन रोड निवासी सपना कुमारी अनुमंडल परिसर से निकलकर एनएच-75 सड़क के बीचों-बीच एक तख्ती लेकर बैठ गई। तख्ती मे मंत्री के प्रतिनिधि के अत्याचारों से बचाव बचाव लिखा था। युवती को इस हालत में देख शहरवासी हक्का-बक्का रह गए। इस दौरान युवती सपना ने बताया कि हमारे जमीन में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि चंचल कुमार के द्वारा गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है। उसका इतना दबदबा है कि पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सपना ने बताया कि मेरे घर और जमीन पर धारा 144 लागू है। चंदवा थाना और अनुमंडल कार्यालय में इसकी शिकायत भी की जाती है, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिले के कई अधिकारियों से भी मामले में संज्ञान लेने के लिए दौड़ लगा रहे है, लेकिन कोई नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जब एसडीओ शेखर कुमार से बात की गई थी। तो एसडीओ ने कहा कि मामले की जांच दोबारा की जा रही है। लेकिन जब जमीन हाथ से निकल जाएगा तो जांच और कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं रह जायेगा। इधर, युवती की सड़क पर बैठने की सूचना मिलने पर गस्ती पीसीआर वैन मौके पर पहुंच युवती को सड़क से युवती को हटाया गया।
During this, labor leader Sarwan Paswan said that if justice is not given to this girl, then a strong movement will be launched.।
इस दौरान मजदूर नेता सरवन पासवान ने कहा कि अगर इस लड़की को न्याय नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.