बिशुनपुरा:- शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने डीलर द्वारा दो माह का राशन वितरण नहीं करने पर भूख हड़ताल पर बैठे है।विदित हो की पूर्व में हीं सैकड़ो ग्रामीणों ने दो माह के पर्ची निकल कर एक माह के राशन देने को लेकर डीलर के विरुद्ध 26-9-2023 एमओ निधि राजवर को लिखित आवेदन दिया था जिसमें आंचलाधिकारी एमओ निधि राजवार द्वारा बोला गया था की 15 दिनों के भीतर आप सभी के डीलर अपना अपना राशन देंगे ।वहीं ग्रामीणों का कहना है, की अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार के अस्वासन दिए 15 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के डीलरों द्वारा राशन वितरण नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों ने राशन वितरण में कालाबजारी को लेकर अगस्त माह का अंगूठा लगवा कर राशन वितरण नहीं करने का आरोप प्रखंड के डीलरों पर लगा रहे है।
मौके 20सुत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव,लतीफ अंसारी, सचिन गुप्ता, भारदूल चंद्रवंशी,आलम अंसारी, विजय चौरसिया, ललन प्रसाद गुप्ता, रीता देवी, भगमानी कुंवर, उषा देवी, कलावती देवी, रीता देवी, सुनीता कुंवर, रीना देवी सहित हजारों ग्रामीण सामिल दिखे।वही खबर लिखे जाने तक आंचलाअधिकारी सह एमओ द्वारा सभी डीलरों को जल्द से जल्द राशन उपलब्ध करने की बात कही।