बेतला:- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर पुलिस टीम को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के अथक प्रयास से मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी सुरेंद्र कोरवा का नवरनागु स्थित ढोलपथना जंगल कोयल नदी से शव किया बरामद। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को मजदूरी करके वापस घर जाने के दौरान कोयल नदी के तेज धार में छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी सुरेंद्र कोरवा बह गया था। इसके बाद परिजनो के द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु इसका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 8 अक्टूबर को छिपादोहर थाना में मामला दर्ज कराया। मामले की सूचना मिलते ही छिपादोहर पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और शव की खोजबीन के लिए जुट गए । काफी प्रयास करने के बाद महज 24 घण्टे मे शव को बरामद किया गया। वही शव को बरामद किए जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।उधर परिवार वालो के द्वारा अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के तहत किया गया जिसमें थाना प्रभारी अभिषेक कुमार समेत छिपादोहर पुलिस टीम की शव बरामदगी में अहम भूमिका निभाई परिजनों पुलिस टीम को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।