- मास्टर प्रशिक्षकों को मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य हेतु निदेशित किया गया
Palamu:-भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निदेशों के अनुपालन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के स्तर से ईएलसी, चुनाव पाठशाला और वोटर जागरूकता फोरम हेतु नामित सभी मास्टर प्रशिक्षकों की समीक्षा- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनंत कुमार के अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों को ईएलसी, चुनाव पाठशाला और वीएफ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उन्होंने अपने स्तर से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा भी की। उन्होंने संपादित कार्यों के आधार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्षेत्र में मास्टर प्रशिक्षकों के स्तर से संपादित कार्यों के आधार पर मानक तय करते हुए उनकी रैंकिंग का भी कार्य किया। सभी मास्टर प्रशिक्षकों को मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य करने हेतु निदेशित भी किया।
प्रखंड स्तर पर उनके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना निर्मित करने में ईपी रेश्यो, जेंडर रेश्यो, फार्म 6 मोबाइल मोबिलाइजेशन आदि कार्यों का उपयोग, मतदान केंद्रों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करने में किया जाता है, के संदर्भ में प्रशिक्षण में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।