मांडर:- दयानंद आर्या विद्या पब्लिक स्कूल कन्दरी मोड़ चटवल रोड स्थित मांडर के बच्चों, शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार के द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा विद्यालय परिसर से मांडर ब्लॉक तक निकाली गई इस कार्यक्रम के दौरान घर-घर से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अमृत कलश में एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों तथा ग्रामीणों को देश की माटी की कीमत बताई गई तथा इसके तहत एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया इस कार्यक्रम के दौरान बच्चे बहुत उत्साह में देश के वीरों के सम्मान में नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त, प्रधानाचार्य आरती सिंह, रंजन सोनी, प्रमोद कुमार, राजकुमार रंजन, कमला साहू, शमशेर खान, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार तथा सभी शिक्षाकगण एवं छात्राएं उपस्थित थे। अंतत विद्यालय परिसर में वापस आकर सभी को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत शपथ दिलाया गया कि अपने देश की मिट्टी का आदर करेंगे एवं हम सभी एकजुट होकर अपने देश की मान सम्मान के लिए हमेशा सजग रहेंगे ।