Read Time:2 Minute, 42 Second
- एक महीना का राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने किया हंगामा।
लातेहार मनिका प्रखंड स्थित सिंजो पंचायत एवं बड़ी गांव एवम कोपे पंचायत के जेरूवा गांव में रहने वाले सैकड़ो कार्डधारियों ने डीलर के द्वारा एक महीने का राशन गबन करने पर मनिका बीडीओ के कार्यालय में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। कार्डधारियों का आरोप था कि डीलर के द्वारा कार्ड में 2 महीने का राशन चढ़ाकर एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है। लोगों ने कहा कि हम लोगों के द्वारा विरोध करने पर राशन नहीं देने की डीलर के द्वारा धमकी दी जाती है।- लोगों ने कहा कि प्रत्येक महीना ही हम लोगों के राशन से कटौती की जाती रही है लेकिन हद तो तब हो गई जब डीलर पूरे महीने का ही हमारा राशन गबन कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने बीडीओ से डीलर के ऊपर कारवाई करने की मांग किया और जल्द से जल्द राशन मुहैया करवाने का गुहार लगाया।वहीं बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने राशन डीलर को बुलाकर कार्ड धारी के सामने ही फटकार लगाया और जल्द से जल्द बकाया राशन मुहैया करवाने का निर्देश दिया। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी डीलर को एक ग्राम भी राशन नहीं कटौती करना है और अगर कोई डीलर कार्ड धारी के राशन की कटौती करते हैं तो उनके विरोध सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित वीडियो वीरेंद्र किंडो विशु्त्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान विधायक प्रतिनिधि दरोगी याद प्रसाद यादव रामनंद उरांव तस्लीम अंसारी अंजू यादव मनोज कुमार विकास प्रसाद शिक्षा विभाग नंदकिशोर यादव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बीरबल उरांव ci बीपीओ संतोष राम बाल विकास परियोजना सीडीपीओ अर्चना सिंह सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय करीमन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे