लातेहार:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के तत्वावधान एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) राँची के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिन रविवार को कॉन्फ्रेंस हॉल, एसपी आफिस, लातेहार में डिस्ट्रीक्ट लेवेल वर्कशॉप ऑन एमएसीटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अमित कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय, लातेहार, मो नसीर अहमद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लातेहार, स्वाति विजय उपाध्याय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार, संतोष कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, लातेहार एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में अमित कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय, लातेहार ने बाहन दुर्घटना दावावाद से संबंधित मुआवजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मो. नसीर अहमद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लातेहार ने एमएसीटी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब भी कोई दुर्घटना घटित होती है तो प्राथमिकता के तौर पर दुर्घटना प्रभावीत व्यक्ति की जान बचाने का प्रयास होना चाहिए। दुर्घटना से प्रभावीत पीडित परिवार को स्थिति काफी दयनीय हो जाती है, ऐसे मे पुलिस इन्वेस्टिगेशन निर्धारित समय सीमा के अंदर सारे दस्तावेज संबंधित न्यायालय को सौंप दे ताकि आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरु कर पीडित परिवार को न्याय दिला सके एवं समुचित मुआवजा की राशि का आकलन भी एमएसीटी किया जा सके। स्वाति विजय उपाध्याय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार ने बताया कि एमएसीटी मामले पुलिस अधिकारीयों की भुमिका अहम होती है। अतः संबंधित पुलिस अधिकारी जिम्मेवारी से और संवेदनशील होकर जांच प्रतिवेदन समर्पित करें। इस कार्यशाला में मोटर दुर्घटना में पीडित परिवार को ससमय व उचित मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया के प्रावधान और सरलीकरण पर चर्चा हुई। सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, लातेहार ने कहा कि वाहन चलाते समय दुर्घटना कभी भी हो सकती है। सभी को सुरक्षित तौर पर वाहन चलाने को कहा, तथा इस कार्यशाला में सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस संदर्भ में अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने पर जोर दिया गया। संजय कुमार अधिवक्ता ने इस तरह के कार्यशाला का आयोजन की सराहना की है और कहा कि इससे दुर्घटना पीड़ितों को समुचित राहत प्रदान करने में मील का पत्थर साबीत होगा।
इस मौके पर शेखर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार, श्रेयांस कुमार प्रभारी उपसमाहर्ता लातेहार, एलएडीसी के अधिवक्तागण, मेघनाथ उराँव प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार सहित अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अचंलाधिकारी, जिला के सभी थाना प्रभारी एवं डीएलएसए के पारा लिगल बॉलेन्टीयर मौजुद थे। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार, जिला प्रशासन पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से एमएसीटी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, लातेहार ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सफल अयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।